
राज्य प्रवक्ता
देहरादून : शनिवार को सुबह से ही बारिश के चलते एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत अन्य जगहों पर जमकर बर्फबारी हुई है। द्वादश ज्योर्तिंलिंग में एक बाबा केदारनाथ मंदिर करीब 12 फीट तक बर्फ जमी हुई है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री, चौरंगीखाल, सुक्की टॉप समेत अन्य स्थलों पर जमकर बर्फबारी हुई है जबकि निचले इलाकों में दिनभर बारिश से मौसम सर्द हो गया है। चमोली व रुद्रप्रयाग में भी बर्फबारी हुई है। बाबा केदारनाथ का मंदिर करीब 12 फीट बर्फ से ढका हुआ है। इस साल सर्दी लौट-लौट कर वापस आ रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्व में अनुमान जाहिर किया था कि वर्ष 2022 में ठिठुरन मार्च पहले हफ्ते तक रहेगी। इस साल सर्दी लंबी चली है। मार्च में भी बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।