
राज्य प्रवक्ता
गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान लगातार गांवों की समस्याएं जानने गांव की चौपाल तक पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे न सिर्फ ग्रामीणों से कुशलक्षेम पूछ रहे हैं बल्कि विकास योजनाओं की संभावनाओं को भी तलाश रहे हैं। बरसाली पट्टी की ग्राम सभा गढ़ पाव, सिंगोट, मांगलीसेरा और कुंसी समेत अन्य गांवों में उन्होंने लोगों के हालचाल जाने और जन समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी का गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। विधानसभा क्षेत्र में पथारोहण, पर्वतारोहण, साहसिक खेल की अपार संभावनाएं है। इसके आलवा विभिन्न भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग के लिए भी उत्तरकाशी दुनिया का सबसे बेहतरीन स्थल है। उतरकाशी की खूबसूरत वादियों में एक बार पर्यटक आता है तो वह फिर बार-बार यहां आना चाहता है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म की दृष्टि से देखा जाए तो गंगा का उद्गम उत्तरकाशी से है और यही से गंगा बहकर पूरे राष्ट्र को सुख और समृद्धि देती है। भारतीय संस्कृति और परंपराओं की भी गंगा जननी है। उन्होंने कहा कि हजारों-हजार ध्यान गुफाएं इस पूरे क्षेत्र में विराजमान है और पवित्र गंगोत्री मंदिर पूरे विश्व के आस्था का केंद्र है।
गंगोत्री विधायक चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी में अध्यात्म शांति पाने के लिए विश्वभर से लोग आना चाहते हैं। पर्यटक यहां आने को लालायित है। ऐसे में वे तीर्थाटन और पर्यटन को लेकर योजना तैयार कर रहे हैं और वे जल्द ही इसका मसौदा तैयार कर केंद्र व राज्य सरकार को सौंपेंगे। विधायक चौहान ने क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से अपील की कि वे दिशा में अपने सुझाव भी उन्हें दें ताकि योजना को बेहतर बनाया सके। विधायक ने कहा कि इस विषय पर जल्द ही बुद्धिजीवियों का सम्मेलन भी आयोजन किया जाएगा और सम्मेलन में आने वाले लिखित सुझावों का संकलन कर वे दस्तावेज भी तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि योजना सबके सहयोग से पूर्ण हुई तो क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।