राज्य प्रवक्ता
उत्तरकाशी जिले में स्थित सिलक्यारा ऑलवेदर रोड की सुरंग में भीतर कंपनी की लापरवाही से हुए भूस्खलन का मलबे के भीतर 900 एमएम के पाइप ड्रिल किए जा रहे हैं। आज शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक पांच पाइप ड्रिल किए जा चुके हैं यानि 30 मीटर तक मलबे के भीतर पाइप पहुंच चुके हैं। अब कंपनी ने सुरंग के भीतर फंसे श्रमिकों की सूची जारी कर बताया है आज सुबह सुरंग के भीतर सरिया, लोहे के साथ एक बड़ा बोल्डर आ गया था, जिस वजह से पाइप आगे नहीं बढ़ रहा था। इंजीनियरों पाइप के जरिए भीतर पहुंचे और बोल्डर और सरिया को कटर माध्यम से हटया गया। एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशु मनीष खलगे ने बताया इंदौर से एयरलिफ्ट की मदद से एक और पुश अप मशीन मंगवाई गई है, मशीन शनिवार सुबह तक पहुंच जाएगी। सिलक्यारा में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी के अधिकारी भी मौजूद है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार संपर्क में हैं।