राज्य प्रवक्ता
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ऑलवेदर रोड के तहत निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के भीतर 6 इंच का पाइप द्वितीय लाइफ लाइन का काम कर रही है। सुरंग में श्रमिकों को खिचड़ी, फल, पानी आदि की भरपूर आपूर्ति हो रही है। क्रेंद व राज्य सरकार के साथ ही विशेषज्ञों के दल श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। सुरंग के दांये-बांये हिस्से के साथ ही शीर्ष से नीचे की ओर सुरंग बनाने का काम भी शुरू हो गया है। उधर बड़कोट की ओर से शेष आधा किमी पर काम चालू कर दिया गया है। यानि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाला जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संपर्क में है और उनसे लगातार अपडेट ले रहे हैं। आज दसवें दिन भी श्रमिक सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों के साथ भी लगातार संपर्क बनाया जा रहा है। फिलवक्त श्रमिकों के परिजन भी लगातार मौके पर पहुंच रहे हैं और अपनों आवाज सुनकर सकुन महसूस कर रहे हैं। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी मजदूर सुरक्षित है और वे सकुशल बाहर आएंगे।