राज्य प्रवक्ता
राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में उद्यमिता विकास एवं कौशल विकास समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय उद्यमिता विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे प्रभारी प्राचार्य प्रो मधु थपलियाल ने आगंतुक अतिथि व्याख्याताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से छात्र छात्राओं में छुपी प्रतिभा , नए उद्यम स्थापित करने के विचार तथा इन विचारों को मूर्त रूप देने की दिशा तैयार होती है। कार्यशाला में प्रथम वक्ता एंटरप्रेन्योरशिप एक्सपर्ट आर बी आई श्री अजय जी ने ग्रामीण व्यवसाय इनक्यूबेटर के बारे मे जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उत्तराखंड राज्य में नए उद्यम स्थापित किये जा सकते हैं तथा कौन सी एजेंसी इनको फंडिंग करने में मदद कर सकती है। दूसरे वक्ता के रूप में श्री गिरीश उनियाल जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य प्राप्ति प्रत्येक व्यक्ति को प्लान ए, बी, सी तैयार रखना चाहिए। साथ ही पर्यटन, कृषि, लघु उद्योग इत्यादि के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को बताया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने उद्यमिता से संबंधित प्रश्न पूछे। छात्र प्रीतिका एवं छात्र रोहित ने जैविक खेती एवं पर्यटन संबंधित जानकारी प्राप्त की। प्रभारी प्राचार्य प्रो मधु थपलियाल ने ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनामिका छेत्री ने किया। इस अवसर पर डा ऋचा, डा अनामिका, डा अंजना , डा ममता, डा सुभाष, डा पवन, डा परदेव,डा अंजलि, डा लोकेश आदि उपस्थित रहे।