राज्य प्रवक्ता
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से शनिवार को राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने यात्रा अवकाश बहाली, एलटी से प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक पदोन्नति, चयन प्रोन्नत वेतनमान, कनिष्ठ-वरिष्ठ वेतन निर्धारण, प्राथमिक से समायोजित शिक्षकों का चयन समेत अन्य मांगों को लेकर मुलाकात की। संघ के अंतर जनपदीय तबादलों के मामले में भी बातचीत कर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया। शिक्षक संघ के प्रतिनिधि बोले, कि 4 अगस्त 2023 को जिस मांग पत्र पर सरकार के साथ शिक्षक संघ का समझौता हुआ है, उसके अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की जाए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रमोशन के लिए उच्च न्यायालय में पैरवी के लिए सरकार अपनी ओर से निर्णय ले रही है। ट्रिब्यूनल में कोरम पूरा करने के लिए आइएएस की नियुक्ति हेतु भी पत्रावली अंतिम चरण में है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में 20 जनवरी को एक और बैठक की जाएगी। इसमें शिक्षक संघ के अलावा विद्यालयी शिक्षा सचिव, वित्त सचिव व कार्मिक सचिव भी शामिल होंगे। बैठक में समस्याओं को लेकर चर्चा के साथ ही समाधान भी निकाले जाएंगे। मुलाकात में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह साजवान शामिल रहे।