![पौड़ी महिला आरक्षित सीट पर प्रचार तेज।](https://www.rajyapravakta.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-04-at-12.51.21-PM-1-1024x460.jpeg)
पत्रकारों से पौड़ी के विकास मुद्दों पर बातचीत करती हिमानी नेगी।
राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड की राजनीति में विशिष्ट स्थान रखने वाली पौड़ी नगर पालिका सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी के साथ ही भाजपा की बगावती बीरा भंडारी, कुसुम चमोली व प्रियंका थपलियाल चुनाव मैदान में हैं। भाजपा-कांग्रेस के लिए हिमानी सिर दर्द से कम नहीं, सोच-सोच के भी जब हल न निकले तो टेंशन स्वाभाविक है। अब जरूरी हो गया है कि हम जाने कि कौन है हिमानी, आखिर हिमानी से क्या है डर, तो जानते हैं कौन है हिमानी नेगी:-
हिमानी के पिता टीपीएस रावत डीएवी इंटर कालेज में अध्यापक रहे। बेहद सौम्य और सभी के साथ अपनत्व की भावन के साथ टीपीएस रावत के कई छात्र पौड़ी में हैं। शिक्षक वर्ग भी हिमानी को बेटी की तरह स्नेह देता है। रही हिमानी की शिक्षा की बात तो वे उच्च शिक्षित महिला है। उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से बी.एससी के साथ ही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बीएड की उपाधि अर्जित की है। तकनीकी शिक्षा के रूप में उन्होंने पालीटेक्निक से डीसीए की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने सीआईसी में भी डिप्लोमा हासिल किया है। शिक्षा के प्रति हिमानी हमेशा से समर्पित रही है। यही वहज है कि छात्रों के एक संगठन ने सीधे तौर पर हिमानी को समर्थन देते हुए उन्हें युवाओं के बीच प्रचारित करना शुरू कर दिया है। छात्रों का यह संगठन हर विद्यार्थी से हिमानी के लिए वोट मांग रहे हैं।
राजनीतिक रूप से देखे तो पहली बार हिमानी नेगी जिला पंचायत सदस्य के रूप में सामने आई और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया तब वे पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह की पत्नी दीप्ति रावत से महज तीन वोट से चुनाव हारी। हिमानी नेगी के पति केशर सिंह नेगी का भी पौड़ी की राजनीति में बड़ा दखल है। वे जिला पंचायत अध्यक्ष रहे और राजनीतिक तौर पर वे सक्रिय है। यही वजह भी है कि हिमानी नेगी के चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं। भाजपा बागियों से परेशान है, भाजपा के बगावती भी तेज तर्रार और राजनीतिक रूप से लंबे समय से सक्रिय हैं, ऐसे में भाजपा के नुकसान का फायदा हिमानी ले सकती है और इससे रोकने के लिए भाजपा एडी चोटी का जोर लगा रही है। अन्य प्रत्याशियों पर भी लगातार चर्चा करते रहेंगे।