केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर घोषित की है। इस बार सरकार ने जिन योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई है, उसमें सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भी शामिल है। इस चर्चित योजना की ब्याज दर को 7.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आप 10 साल तक की बिटिया के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में बिटिया के भविष्य के लिए मोटी रकम जुटाई जा सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि इस अकाउंट के जरिए कैसे बिटिया के लिए 40 लाख रुपये से ज्यादा का इंतजाम कर पाएंगे।