चावल को लेकर भारत में लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ लोग मानते हैं कि चावल खाने से वजन बढ़ता है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि रात के वक्त चावल नहीं खाने चाहिए। हालांकि सिलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर इस बात को नहीं मानतीं। वह कई बार चावल खाने के फायदे बता चुकी हैं। अब दिल्ली में हुए एक इवेंट में उन्होंने एक बार फिर से चावल को लेकर मजेदार बात कही है। उनके वीडियो की एक्टर अनुपम खेर ने भी तारीफ की है।
चावल से खुश होती है आत्मा
रुजुता दिवेकर करीना कपूर सहित कई बड़े सिलेब्रिटीज की न्यूट्रिशनिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने चावल खाने के फायदे पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, दाल चावल जिंदगी की कई समस्याओं का समाधाना है। क्लिप में रुजुता बोलती हैं, शादी से लेकर हर चीज में हम लोग चावल ही यूज करते हैं। भारत में चावल की 10 हजार से ज्यादा वरायटीज हैं। शादी से श्राद्ध हर काम में चावल बनता है। मरने के बाद भी पिंडदान चावल का होता है किनोआ का नहीं हो रहा अभी। इसलिए हमें सीखना पड़ेगा कि चावल अच्छी चीज है। अगर जिंदा रहते हुए नहीं खाओगे तो मरने के बाद खाना पड़ेगा। इसलिए जब जिंदा हैं तब ही खा लीजिए। क्योंकि पिंडदान करने के बाद माना जाता है कि अगर कौए ने आकर छू लिया मतलब आत्मा को शांति मिल गई। आत्मा की शांति के लिए चावल खाना जरूरी है। ये जीते-जी जान जाएं तो अच्छा है।