गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान पहुंचे कांस्टेबल के घर
राज्य प्रवक्ता
चारधाम यात्रा यमुनोत्री हाईवे पर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत पुलिस कांस्टेबिल के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांच लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने स्वीकृत सहायता राशि का चैक दिवंगत तोमर की पत्नी बबीता तोमर को सौंपा। इस दौरान विधायक ने परिवार का हाल चाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। बता दें कि 9 जुलाई को यमुनोत्री मार्ग पर डाबरकोट में यात्रा ड्यूटी करते वक्त गिरते पत्थर की चपेट में आने से पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई थी। विधायक के साथ पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी और अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह भी मौजूद थे।