राज्य प्रवक्ता
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ऑलवेदर रोड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के बाहर आने की उम्मीद बढ़ गई है। आज दोपहर बाद प्रेस बिफ्रिंग में बताया गया कि रात करीब पौने एक बजे ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का कार्य सिलक्यारा की तरफ से शुरू हुआ और अब तक 39 मीटर पाइप सुरंग में प्रवेश कर चुका है। यानि अब मात्र 18 मीटर पाइप और ड्रिल करने के बाद श्रमिकों के लिए बाहर आने का रास्ता बन जाएगा। राहत एवं बचाव कार्यों में लगी तमाम एजेंसियां उत्साहित है और युद्ध स्तर पर बचाव का कार्य चल रहा है। इसके अलावा बताया गया कि श्रमिकों के साथ ही ऑडियों के माध्यम से अब बातचीत आसान हो गई है। भीतर माइक्रो फोन भी पहुंचा दिया गया है, जिसके जरिए लगातार बातचीत हो रही है। बताया कि श्रमिकों तक ताजा खाना, टूथ पेस्ट और कपड़े भी पहुंचाए गए हैं। प्रेस ब्रिफ्रिंग में उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, सचिव उत्तराखंड शासन डॉ नीरज खैरवाल, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।