ऑगर मशीन को बहार निकालने के बाद मैन्यूअली चलेगा रेस्क्यू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की प्रेस वार्ता
राज्य प्रवक्ता
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ऑल वेदर रोड के तहत निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग का कार्य रूका हुआ है। ऑगर मशीन के ब्लैट टटूने के बाद अब मशीन को बाहर लाने की कोशिशें की जा रही है। बकौल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑगर सुरंग के भीतर लोहे में फंसी हुई है और भीतर काम कर रहे श्रमिक मशीन को बाहर निकालने के लिए लोहे के जाम को काट रहे हैं। मशीन लोहे के जाल से मुक्त होते ही बाहर लायी जाएगी और उसके बाद शेष बच्चे भाग में मैन्यूअली कार्य कर श्रमिकों को बाहर निकाला जाएगा। मजदूरों को निकालने में कितना वक्त और लगेगा इसे लेकर फिलहाल अब सब चुप है।
उधर सुरंग विशेषज्ञ सिलक्यारा अर्नाल्ड डिक्स ने कहा है कि रेस्क्यू में अभी लंबा समय लग सकता है। उनका कहना है क्रिसमस तक श्रमिकों को बाहर निकालने में सफलता मिल सकती है, डिक्स बोले जल्दबाजी श्रमिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी हो सकता है।