
रेस्क्यू कार्यों की जानकारी लेते सीएम धामी।
राज्य प्रवक्ता
आज 17वां दिन है और 17 दिन भी श्रमिक सुरंग में हैं। अच्छी बात यह है कि उन्हें भोजन-पानी के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी भी उपलब्ध हो रहा है। चिकित्सक दवाईयां पहुंचा रहे हैं और स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे डाक्टर प्रेम पोखरियाल बताते हैं अभी तक किसी के भी स्वास्थ्य खराब होने की श्रमिकों ने भीतर से सूचना नहीं दी है। वर्टिकल, होरिजेंटल और सुरंग के भीतर ऑगर मशीन को हटाने के बाद बचाव कार्य किया जा रहा है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब तक 51 मीटर ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है और सब कुछ रहा तो अब जल्द ही श्रमिकों के बाहर आने का रास्ता बना लिया जाएगा। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सुबह सबेरे ही सिलक्यारा पहुंचे और बचाव कार्यों की समीक्षा की। सुरंग के भीतर जाकर उन्होंने निरीक्षण भी किया और अधिकारियों से बातचीत भी की। धामी लगातार बचाव कार्य को लेकर सर्तक है और लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा एवं सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार श्री अजय भल्ला ने सोमवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण एवं मैपिंग के माध्यम से टनल की भौगोलिक स्थिति को समझा।