राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड के वंत्रा रेस्टोरेंट के बाद उत्तरकाशी जिला मुख्याल से करीब 13 किमी दूर एक रिजॉर्ट में अंजलि का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। कल शाम पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह में रख दिया था। अब शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस दौरान नाबालिग की मौत का कारण जानने गांव-गांव से लोग अस्पताल के बाहर जमा हैं। परिजनों के साथ ही लोगों को शक है कि अंजलि की हत्या हुई और उसके बाद शव फंदे से लटका दिया गया। अस्पताल में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान लोगों के बीच मौजूद हैं। जिलाधिकारी अभिषेक, पुलिस अधिकारी भी अस्पताल में ही हैं और अस्पताल को पुलिस ने पूरी तरह से घेर रखा गया है।
इस वक्त गांव-गांव से महिलाएं, पुरुष और युवा अस्पताल में मौजूद हैं। सुबह युवाओं के का एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तत्काल कार्रवाई होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और रिजॉट के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उन युवाओं ने क्या बताया अभी यह भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। फिलवक्त सबको पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मौके पर उप जिलाधिकारी चतर सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा वीं एस रावत, डा. प्रेम पोखरियाल भी मौजूद हैं।