बेटी की मौत के बाद गुस्से में लोग, उत्तरकाशी जिला अस्पताल में हंगामा
राज्य प्रवक्ता
उत्तरकाशी जिला मुख्याल से लगभग 12 किमी दूर कफलौं बेसिक होमस्टे में अंजलि का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। इस मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है। शनिवार देर शाम अंजलि का पोस्टमार्टम हुआ लेकिन लोगों ने सवाल खड़े करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। उत्तरकाशी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अंजलि की मौत के कुछ अहम साक्ष्य सामने हैं। होमस्टे के सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे थे और उस रात यानि नवम्बर 30 की रात होटल मालिक अनिल कुडियाल ने जो कुछ किया वह आधा-अधूरा कैमरे में कैद हुआ है। आधा अधूरा इसलिए की अंजलि जिस कमरे में रहती थी वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे। अब बात उस रात की अनिल कुडियाल उस रात तीन बार अंजलि के कमरे की तरफ दिखाई देता है। पहले बार वह करीब नौ बजे जाते हुए दिखता है, फिर रात 12 बजे के आस पास नजर आता और अंत में सुबह चार बजे अनिल कुडियाल अंजलि के कमरे की ओर जाते दिखाई दिया। यानि उस रात अनिल कुडियाल पूरी रात सोया नहीं, दूसरा वह तीन बार उस तरफ क्यो और किसलिए गया। सुबह वह सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है। आखिर उस पूरी रात जगकर अनिल कुडियाल क्या कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसका कहना था कि वह अंजलि के कमरे की तरफ ठंडा पानी लेने गया था। अस्सी गंगा घाटी की रात की ठंड में वह पानी लेने अंजलि के कमरे की ओर गया। फिलवक्त अनिल कुडियाल घिरता जा रहा है। दूसरा सबसे अहम यह भी है कि फांसी जब अंजलि ने लगाई तो उसे पैर लटकते हुए जमीन पर क्यों थे। ऐसे कैसे संभव है कि कोई खड़े-खड़े ही गले में रस्सी डालकर मर जाए। अंजलि का शनिवार शाम को पोस्टमार्टम हो चुका और रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को होटल मालिक अनिल कुडियाल और उसके कुक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, होम स्टे सीज कर दिया गया है, फारेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं और पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलवक्त पोस्टमार्टम होने के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। उनकी मांग है कि शव का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों पर उन्हें विश्वास नहीं है। उन्होंने मांग की कि पोस्टमार्टम किसी उच्च संस्थान में किया जाए। इस कांड के बाद लोगों में गुस्सा है और यह जानने के लिए लोग सड़कों पर हैं कि अंजलि मारी गई तो किसने मारी और आत्महत्या की तो क्यों की।