राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड के जिला मुख्यालय अस्पताल में अमृता ऊर्प अंजलि का पोस्टमार्टम होने के बाद प्रशासन परिजनों व स्थानीय लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने को कह रहा है लेकिन परिजन मामले के खुलासे की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस ने इस मामले में हत्या का आरोप में तहरीर दर्ज करते हुए होटल संचालक अनिल कुडियाल और उसके कुक को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और मांग की जा रही है कि पूरे मामले की जांच उच्च स्तर पर की जाए। इधर आज सुबह सबेरे लोगों ने प्रमुख चिकित्साधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हैं। अस्पताल में लगातार लोगों की गुस्साई भीड़ बढ़ती जा रही है और पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है। अभी माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। परिजन व प्रशासन लगातार प्रशासन से पूछ रहे है कि आखिर अमृता की हत्या क्यों की गई और हत्या से पहले उसके साथ क्या हुआ इसका खुलासा किया जाए। मामला इसलिए भी लोग संदिग्ध बता रहे हैं कि फंदे पर लगी अमृता ऊर्फ अंजलि के पैर जमीन पर टीके थे वे और वह सीधी खड़ी थी। इसके फोटो और वीडियो भी जारी हुए हैं।