राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित संगमचट्टी बेसिस होम स्टेट में एक हफ्ते पहले अंजलि की फंदे से लटकी लाश मिली। अंजलि के पांव जमीन पर टीके हुए थे, मामला संदिग्ध लगा तो लोगों ने हो हल्ला मचाया, उत्तरकाशी जिला अस्पताल का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। गांव-गांव से महिलाएं जमा हुई। पोस्टमार्टम के बाद भी लोग अंजलि के दोषियों की सजा की मांग तक अंतिम संस्कार न करने पर अड़े रहे लेकिन गुस्से बढ़ता देख पुलिस अधीक्षण अर्पण यदुवंशी अस्पताल पहुंचे और सीओ अनुज कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी जांच गठित की। एसपी यदुवंशी ने स्पष्ट कहा कि पांच दिन में मामले का खुलासा किया जाएगा लेकिन आज जब सीओ अनुज कुमार से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है और इस सबके बाद ही मामले का खुलासा होगा।
बता दें कि इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्या की धाराओं में केस तो दर्ज हुआ और पूछताछ के लिए होमस्टेट मालिक अनिल कुडियाल और कुक विनोद को हिरासत में लिया गया। रविवार को अंजलि के अंतिम संस्कार के साथ ही मामला शांत होते देख पूछताछ के हिरासत में लाए गए होमस्टे मालिक और कुक विनोद को छोड़ दिया गया। आज पांच दिन पूरे होने जा रहे हैं। एसआईटी का नेतृत्व करे रहे पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है। मालले में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा भी होगा। कब होगा इस पर अनुज कुमार सिर्फ इतना बोले की जांच चल रही है। बहरहाल इस मामले को राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की लिहाज से देखे तो कई लोग अब मुंह खोलने को भी तैयार नहीं है। हां विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान जरूर कह रहे हैं कि अंजलि की मौत के रहस्य से पर्दा उठना ही चाहिए और इसके लिए वे कुछ भी करेंगे।