राज्य प्रवक्ता
शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को लेकर कुछ अच्छे निर्णय की दिशा में कदम उठाया है। सब ठीक चला तो बगैर मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूलों पर ताला लटक सकता है। असल में एमकेपी इंटर कॉलेज में उप शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल भारती ने स्कूलों की बैठक की। कुल सौ स्कूल आमंत्रित थे लेकिन पहुंचे 70 ही। बैठक में पीएल भारती स्पष्ट शब्दों में अल्टीमेटम दिया। कहा कि प्राइवेट स्कूल तीन साल तक किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं करतेंगे अगर एक रुपया भी बढ़ा तो स्कूल मान्यता से हाथ धो बैठेगा। बैठक में यह भी सामने आया कि स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता पूरी नहीं है। कई ऐसे स्कूल भी है जहां नॉन बीएड व डीएलएड बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा पाया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर स्कूलों के सर्वे की बात भी कही गई। कई स्कूल बगैर मान्यता के चल रहे हैं और बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों पर भी कार्रवाई की चेतावानी दी गई है।
सन वैली स्कूल को सार्वजनिक नोटिस
देहरादून सन वैली स्कूल को सार्वजनिक नोटिस दिया गया है। स्कूल ने आरटीई एक्ट के तहत अल्पसंख्यक होने का दावा करके बच्चों को प्रवेश देने से इंकार कर दिया। विभाग लगातार स्कूल से प्रमाण मांगता रहा लेकिन स्कूल प्रमाण उपलब्ध नहीं करवा पाया। अब स्कूल को सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है।
दून विवि के 241 छात्रों को सीएम प्रोत्साहन छात्रवृत्ति
दून विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 241 छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्र वृत्ति योजना से जोड़ा गया है। योजना के मुताबिक विवि को 42 लाख की छात्रवृत्ति दी गई है। छात्रों को क्रमश: 3000, 2000 व 1500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। विवि की कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल ने बताया कि शिक्षा और शोध के लिए यह छात्रवृत्ति दी जा रही है।