
हेमकुंड साहिब, फूलों को घाटी को जोड़ने वाला पुल टूटा, आवाजाही ठप
राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब व प्रसिद्ध फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इन दोनों धामों तक जाने का रास्ता बंद होने से फिलहाल पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों की आवाजाही पूर्ण बंद हो गई है।
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10 बजे पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर लुढक कर आया और पुल को ध्वस्त करते हुए नदी में जा गिरा। पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। पुल के टूटने से पुलना , घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी का रास्ता बंद हो गया है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने पुल टूटने की जानकारी चमोली जिला प्रषासन को भी दे दी है। उन्होंने पुल का जल्द से जल्द निर्माण की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कपाट खुलने से पहले यात्रा को लेकर कई व्यवस्थाएं करनी होती है और पुल टूटने से इसमें व्यवधान आएगा। बता दें कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। यात्रा का विधिवत शुभारंभ 22 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में प्रथम जत्थे की रवानगी के साथ होगा।